Chandigarh News|| Chandigarh प्रशासन ने अनलॉक-4 (Unlock- 4) के तहत वार रूम की मीटिंग में फिर से कुछ अहम फैसले लिए। शुक्रवार को हुई इस मीटिंग में फैसला हुआ कि 16 सितम्बर से सीटीयू की बसें अन्य राज्यों में भी चलेंगी। इससे पहले 15 सितम्बर तक सैक्टर-17 की सब्जी मंडी को यहां से शिफ्ट करके फिर से सैक्टर-26 में भेज दिया जाएगा। हालांकि प्रशासन ने कुछ गाइडलाइंस भी तय की हैं। Unlock- 4 का इफैक्ट अब Chandigarh में दिखने लगा है। पिछले 24 घंटे में शहर में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही 203 नए मामले सामने आए हैं। हैल्थ
अनलॉक-4 का इफैक्ट दिखने लगा
Chandigarh health department के अनुसार दो सितम्बर को 80 वर्षीय व्यक्ति की पीजीआई में मौत हो गई थी। जिसके बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। दो सितम्बर को ही जीएमसीएच-32 में 36 वर्षीय बापू धाम के रहने वाले व्यक्ति ने दम तोड़ दिया था। चार सितम्बर को जीएमसीएच-32 में ही रायपुर खुर्द में रहने वाले 72 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया था। सैक्टर-32 में रहने वाले 51 वर्षीय व्यक्ति की भी इस वायरस की वजह से मौत हो गई। जबकि पांचवां मामला पीजीआई का है। यहां एडमिट सैक्टर-52 निवासी 72 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई। पिछले 24 घंटों के दौरान 222 मरीज डिस्चार्ज हुए। चंडीगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2092 हो चुकी है। यहां कुल मौतों का आंकड़ा 68 तक पहुंच चुका है। देश में अब तक 39,36,747 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि 68,472 मौतें यहां हो चुकी हैं।
अनलॉक-4 में यह नियम होंगे
- सवारियां Chandigarh के आईएसबीटी सैक्टर-17 और 43 में ही बसों में चढाई जाएंगी। यहीं पर सवारियों को उतारा भी जाएगा। इसके अलावा शहर के किसी भी बस स्टॉप पर सवारियां नहीं उतरेंगी।
- बस की क्षमता से 50 प्रतीशत सवारियों को ही जगह मिलेगी।
- आईएसबीटी सैक्टर-17 और 43 के टिकट काऊंटर्स से टिकट नहीं मिलेगी। टिकट केवल बसों में या फिर ऑनलाइन ही ली जा सकेंगी।
- पैसेंजर्स को आरोज्य सेतु एप्लिकेशन इंस्टॉल करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
- दोनों बस स्टैंड में पार्किंग फीस के लिए आरएफआईडी कार्ड का ही इस्तेमाल होगा।
recent post’s
https://www.samacharalert.com/
Samachar Alert is a news channel, here you get daily regular updates and alerts for news paper competitive exams. Get informative news of Haryana. Chandigarh news Updates, Himachal News Updates, Punjab News , and news of other states. News Alerts about all diffrent categories of news, like Business news, news in Hindi.