Chandigarh News|| चंडीगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों (patient) की संख्या के रोजाना नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान चंडीगढ़ में 276 नए मरीज सामने आए हैं। जो कि अभी तक एक दिन में आने वाले सबसे अधिक मरीजों की संख्या है। इसके साथ ही शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी 5065 पहुंच गया। इनमें से 2116 एक्टिव मरीज हैं। जबकि 2883 मरीज रिकवर कर चुके हैं।
देश में मरीजों की संख्या 38 लाख के पार
देश की बात की जाए तो वीरवार शाम तक 38,53,406 नए मरीज (patient) आ चुके हैं। जबकि मरने वालों की संख्या 67,376 हो चुकी है। पिछले 24 घंटे चंडीगढ़ के लिए इसलिए भी बुरे गुजरे क्योंकि शहर में चार और मौतें हो गई। अब शहर में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 63 हो चुके है। हालांकि एक राहत वाली बात यह रही कि एक दिन में सबसे अधिक 213 मरीज रिकवर हुए। सैक्टर-48 के हॉस्पिटल में 2 सितम्बर को मौली जागरां निवासी 72 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। मोहाली के ग्रेशियन हॉस्पिटल में 29 अगस्त को सैक्टर-48 में रहने वाले 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। वह भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। सैक्टर-48 के हॉस्पिटल में मौली जागरां में के 58 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार को मौत हो गई। जबकि जीएमसीएच-32 में मनीमाजरा निवासी 44 वर्षीय युवक ने अपनी जान गंवा दी।
पंचकूला में 172 नए मरीज (patient)
पंचकूला अब तेजी से कोरोना मरीजों (patient) का हब बनता जा रहा है। कुछ ही घण्टों में पंचकूला में सैंकड़ों नए मरीज संक्रमित पाए गए हैं। पंचकूला की सिविल सर्जन डॉक्टर जसजीत कौर के अनुसार बुधवार रात से अब तक 172 नए मरीज आए हैं। वहीं एक मरीज की मौत भी हो चुकी है। पंचकूला में एंटीजन-टेस्टिंग में ही 116 नए मरीजों की पहचान की है। जो सरकार के लिए गभीर विषय है। डॉ. कौर ने बताया कि उन लोगों की पहचान की जा रही है जो संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हैं।
recent posts
https://www.samacharalert.com/
Samachar Alert is a news channel, here you get daily regular updates and alerts for news paper competitive exams. Get informative news of Haryana. Chandigarh news Updates, Himachal News Updates, Punjab News , and news of other states. News Alerts about all diffrent categories of news, like Business news, news in Hindi.